राजस्थान : कोरोना से एक बार फिर बिगड़ रहे हैं हालात, 5 माह बाद सबसे ज्यादा 42 संक्रमित, एक की मौत

By: Ankur Sat, 25 Dec 2021 2:05:33

राजस्थान : कोरोना से एक बार फिर बिगड़ रहे हैं हालात, 5 माह बाद सबसे ज्यादा 42 संक्रमित, एक की मौत

कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा हैं और संक्रमण में तेजी देखने को मिल रही हैं। पिछले 24 घंटे में 42 केस आए हैं जो कि पिछले 5 माह के सबसे ज्यादा हैं। यह आंकड़ा 17 जुलाई के बाद अब तक मिले केसों में सबसे ज्यादा है। राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज झुंझुनूं जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की डेथ हुई है। नगर पालिका नवलगढ़ के पूर्व अध्यक्ष गोपाल झुंझुनूंवाला की जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मामले आज जयपुर में मिले हैं। रिकवर मरीजों की संख्या भी 42 है, जिसके बाद एक्टिव केस 244 है। हालांकि राजधानी जयपुर में नए केस ज्यादा आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 100 के पार हो गई। स्थिति देखे तो कल जयपुर में 18 केस मिले हैं। जोधपुर में 6, अजमेर में 5, बीकानेर में 4, प्रतापगढ़ में 3, उदयपुर, भीलवाड़ा में 2-2 और गंगानगर, सिरोही में एक-एक केस मिला है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 244 है, जबकि सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 107 जयपुर में हैं।

झुंझुनूं में कल कोरोना से एक मौत हुई है। 54 साल के व्यक्ति की कुछ दिन पहले तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान जब व्यक्ति की कोरोना जांच की तो वह पॉजिटिव मिली, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इससे पहले 21 दिसंबर को झुंझुनूं के ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं दिसंबर के 24 दिनों में कोरोना से ये प्रदेश में 7वीं मौत है।

ये भी पढ़े :

# भारत में 17 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में, कुल मरीजों की संख्या 400 पार; जश्न पर लगी पाबंदी

# मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले 42 केस, इंदौर में सबसे ज्यादा 22

# ओमिक्रॉन पर केंद्र सरकार अलर्ट, इन 10 राज्यों में भेजेगी टीम

# महाराष्‍ट्र: अहमदनगर के जवाहर नवोदय स्कूल में फूटा कोरोना बम, संक्रमित मिले 19 छात्र

# क्रिसमस : अमिताभ ने ऐसे किया विश, आलिया ने रणबीर के साथ मनाया जश्न, कैटरीना के पास लौटे विक्की

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com